मामले में पत्नी के पति ने सेमरा थाने में आवेदन देकर 10 लोगों पर दर्ज कराया एफआईआर।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह कासमी) डायन बताकर महिला के साथ मारपीट करने एवं उसके बाल मुडवाकर मुंह में कालिख पोतकर जूता चप्पल का माला पहना ढोल ताशे के सहारे गांव में घूमने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता के पति ने सेमरा थाने में आवेदन देकर गांव के 10 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। घटना सेमरा थाना के भरवालिया गांव की है। सेमरा थाने को दिए आवेदन में पीड़ित महिला के पति ठगई उरांव का कहना है कि 1 अगस्त को गांव के मुन्नी उरांव, नत्थू उरांव,सुजीत उरांव सहित 10 लोग उसके दरवाजे पर सुबह सात बजे पहुंचेऔर गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी को अपने साथ ले गए। भरवलिया दक्षिण टोला में ले जाकर लोगों ने पत्नी के साथ मारपीट किया उसके बाल मुड़वा कर गले में चप्पल का माला पहनकर गांव में घुमाया।इसके बाद गांव के दक्षिणी क्षेत्र में एक बांस की कोठ में उसे फेंक दिया। बाद में कुछ लोगों की सूचना पर वहां पहुंचे एवं पत्नी को इलाज के लिए सेमरा भवानीपुर लाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। इसके बाद महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। इधर इस मामले में सेमरा थाना अध्यक्ष संपत कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला के पति के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।