प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया (सोनू भारद्वाज)इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात नगरदेही एसएसबी जवानों ने तस्करी के 22 बोरा यूरिया खाद को जप्त किया है। 44वीं बटालियन के सहायक सेनानायक निर्मल चकमा ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर भंगहा सीमा चौकी के पिलर संख्या 425 के समीप से तस्करी के 22 बोरा यूरिया खाद एवं दो साइकिल को जप्त किया गया। कार्रवाई विशेष नाका कमांडर मोन कुमार के नेतृत्व मे की गयी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार के अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि तस्कर साइकिल से खाद की बड़ी खेप लेकर नेपाल जाने के फिराक में है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया गया। तब तक तस्कर खाद का खेप लेकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे। एसएसबी जवानों के लालकारने पर खाद फेंककर खाद तस्कर नेपाल की ओर भाग निकले। जब्त बाइस बोरा यूरिया और दो साइकिल को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।