क्षेत्र से महावीरी झंडा के साथ जुलूस में भी शामिल पुलिस पदाधिकारी दिखे।
प्रभात इंडिया न्यूज/पिंटू कुमार रौनियार/न्यूज डेस्क बिहार
चौतरवा।प्रखंड बगहा एक अंतर्गत क्षेत्र के लगुनाहा पंचायत, पतिलार बाजार,सिसवा बसंतपुर, हरदी नदवा,रतवल, इंग्लिशया, मझौआ,एवं गांव सहित तकरीबन आधा दर्जन गांवों में शुक्रवार को महावीरी झंडा हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। सुबह में भगवान महावीर की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और दोपहर बाद सभी गांवों का झंडा गांव में बने रैनस्थल पर पहुंचा। झंडा जुलूस में चल रहे लोग भगवान महावीर का जयकारे लगा रहे थ।भगवान के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय दिखा। रैनस्थल पर खिलाड़ियों ने अपना जौहर और कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। रैन स्थल पर बने अस्थाई दुकानों पर बच्चों और महिलाओं की काफी भीड़ थी।जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन पदाधिकारी साथ-साथ चल रहे थे। रैनस्थल पर मेला का आयोजन किया गया था। मेला परिसर में तमाशा, झूला एवं परचून दुकान लगा था। परचून दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।देर शाम में झंडा को अपने-अपने गांव ले जाया गया।