रंजन कुमार//गौनाहा प्रखंड राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कन्या के छात्रा सोमवार को करीब 2:00 बजे खेलते समय अचानक बेहोश हो गई। आनन फानन में उसे गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ज्योति लाल द्वारा उसकी इलाज की गई। डॉक्टर ने बताया कि शरीर में ग्लूकोज की कमी होने के कारण वह बेहोश हो गई है। उसे मीठा चीज खिलाना होगा अगर उससे भी ठीक नहीं हुई तो उसका सीटी स्कैन करना होगा। अस्पताल में उसे सुई व स्लाइन चढ़ाई गई। उक्त लड़की ननकी कुमारी गौनाहा बाजार निवासी प्रवेश सोनी की लड़की है जो वर्ग 7 में पढ़ती है जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है। डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से बाहर है अधिक गर्मी व उमस के कारण वह बेहोश हो गई थी ।