प्रभात इंडिया न्यूज मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।धनहा थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बरवा पुल से 23 लीटर देशी शराब के साथ एक बाईक जप्त किया है। वही पुलिस को चकमा दे शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, वाहन जांच के दौरान एक बाईक सवार को यूपी के तरफ से आते देख रोका गया। पुलिस को देख बाईक सवार बाईक छोड़ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि, बाईक की तलाशी ली गई तो, 23 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि, शराब सहित बाइक को जप्त कर लिया गया है। एवं कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।