प्रभात इंडिया न्यूज मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।पुलिस निरीक्षक धनहा अमित कुमार सिंह ने धनहा कार्यालय परिसर स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को गंडक पार के सभी चारो थानाध्यक्षों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। बैठक की शुरुआत में थानावार अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुए इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में घटित होने वाली चोरी व डकैती जैसी घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चोरी व डकैती की घटनाओं पर रोकथाम के लिए गंडक पार के थाना क्षेत्रों में रात्री गश्ती तेज व सख्त रखने और खुफिया तंत्र को मजबूत करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए।असामाजिक तत्वाें पर नजर रखने की भी हिदायत दी, क्राइम मीटिंग में धनहा थाना प्रभारी, धर्मवीर कुमार भारती, ठकरहा थाना प्रभारी जयनारायण राम, पिपरासी थाना प्रभारी अशोक कुमार, भीतहा थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।