प्रभात इंडिया न्यूज सoसूo बैरिया प्रखंड के सभागार भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बैरिया अंचलाधिकारी विकेश कुमार पाण्डेय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकरी जयकिशोर साह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश रंजन राय को सम्मान पूर्वक विदाई किया गया।
विदाई के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम ने अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए बीडीओ कर्मजीत राम ने बताया कि बैरिया अंचलाधिकारी विकेश कुमार पांडेय,प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश रंजन राय तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जयकिशोर साह को भाव भीनी विदाई दि गई, बिदाई के दौरान बीएओ संजय कुमार ने बताया की नौकरी में आना और जाना लगा रहता है। जिसका पदस्थापित होता है उनका स्थान्तरण होना है।मुझे उम्मीद है। की मेरे जगह पर जो भी पदाधिकारी आए वो मेरे से अच्छा कार्य करे । तो वही वर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार दास ने बीडीओ कर्मजीत राम का तारिफ करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा लगा मैं इस तरह का विदाई समारोह कही नही देखा है जो इतने अच्छे से मैनेजमेंट किया गया हो।अंचलाधिकारी विकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मै बैरिया मेें एक माह तक अंचलाधिकारी के प्रभार में रहा मुझे बहुत कुछ समझने और जानने को मिला मौके परप्रखंड नाजिर नवदीप कुमार यादव, अंचल नाजिर अनिल कुमार,प्रखंड समन्वयक ज्योति कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,आवास सहायक, राजस्व कर्मचारी, समेत समस्त कर्मी मौजूद रहे।