प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।धनहा: मधुबनी प्रखंड के खोतहवा से धनहा पुलिस ने मंगलवार को तीन गोवंश व चार गाय बरामद किया है,तथा पशु तस्कर पुलिस की आने की भनक सुन फरार हो गए,थाना अध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि गस्त के क्रम में पुलिस टीम को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर खोतहवा में छापेमारी की गई, तीन अदद गोवंश व चार अदद गाय मिली, जिसको थाना लाया गया है,तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन किसी भी कीमत पे पशु तस्कर बख्शा नहीं जाएगा,अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है।