पुलीस छावनी में तब्दील हुआ गांव,वर्षों से चल रहा था विवाद।महज 3 इंच जमीन के लिए हुई हत्या।
हत्यारे और हत्या में शामिल लोगों को बहुत जल्द किया जाएगा गिरफ्तार, साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार।
सoसूo साठी नरकटियागंज प्रखंड के सोमगढ़ पंचायत अंतर्गत सोमगढ़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत रविवार की सुबह 9:00 हो गई है परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजदेव दुबे और प्रभुनाथ दुबे उम्र 60 वर्ष के बीच जमीनी विवाद पहले से चल रहा था दो रोज पहले राजदेव दुबे के घर वालों ने मृतक प्रभुनाथ दुबे के घर के सामने दो-तीन टेलर मिट्टी गिरा दिए थे जिसे हटाने के लिए प्रभुनाथ दुबे एवं उनके पुत्र धनंजय दुबे तथा पवन दुबे रविवार की सुबह जब बोले तो इसी बात को लेकर स्वर्गीय राजदेव दुबे के पुत्र नीरज दुबे एवं अंकित दुबे, मिलन दुबे, निर्मला देवी, रिंकू देवी, हरिप्रकाश दुबे सभी एक राय होकर लाठी डंडा और लोहे की रड से मारपीट करने लगे इस दौरान मृतक प्रभुनाथ दुबे को माथा पर चोट लगने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई परिजन आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मीडिया को दिए गए बयान में घायल धनंजय दुबे ने बताया कि दरवाजे के सामने विपक्षियों द्वारा टेलर से मिट्टी गिराया गया था जिससे हम लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी इस बात को लेकर हमारे परिजन जब पूछताछ करने गए तो नीरज दुबे, अंकित दुबे, मिलन दुबे, निर्मला देवी, रिंकू देवी, हरिप्रकाश दुबे सभी एक राय होकर लाठी फरसा रड लेकर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान हमारे पिता प्रभु नाथ दुबे को की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और घायल अवस्था में मैं और मेरा भाई पवन दुबे अपना इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में कर रहे हैं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा हत्या में शामिल लोगों की पहचान करते हुए छापेमारी शुरू कर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि दो फरिकेन में विवाद को लेकर मारपीट के दौरान अपने सगा भतीजा ने ही हत्या कर दिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बेतिया भेज दिया तथा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है हत्यारे एवं हत्या में शामिल अन्य लोगों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा