प्रभात इंडिया न्यूज सoसूओं वाल्मीकिनगर/वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रेंजर राजकुमार पासवान के नेतृत्व में रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।प्रभात फेरी टंकी बाजार से गौल चौक पहुंचकर समाप्त हुई।
बिहार के वाल्मीकि नगर में अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई।जो टंकी बाजार से होते हुए गौल चौक पहुंची।बता दें कि 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय टाइगर डे मनाया जाता है। बच्चों ने हाथ में बेनर लेकर बाघ बचाओ पर्यावरण बचाओ के नारे लगाते दिखे। वाल्मीकि नगर वन प्रमंडल 2 के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि सुबे का एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वाल्मीकि नगर में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।आने वाले जनरेशन को यह बताना जरूरी है कि वन्यजीवों की रक्षा की जाए.हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली जनरेशन को वन्यजीवों की रक्षा करने की बात बताएं. आज जरूरत है कि अपने विलुप्त होते जानवरों की रक्षा करें. उसके लिए अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई है। वाल्मीकि नगर रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में लगभग 100 बाघः बता दें सुबे का एकमात्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जो पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर में स्थित है. जहां बाघों की संख्या लगभग 100 है. ज्ञात हो कि 5 साल पहले तक वीटीआर में बाघों की संख्या महज 28 थी. बाघों की देख रेख के लिए समुचित व्यवस्था की जाती है. 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रेंजर राजकुमार पासवान, वनपाल सोनू कुमार,वनपाल नवीन कुमार, वनपाल आशीष कुमार, वनरक्षी शशि रंजन कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार,रंजन कुमार, अरविंद कुमार, तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्रा, अध्यापक शंभू प्रसाद के साथ छात्र – छात्रा उपस्थित रहे।