सिपाही चालक ने बाइक छोड़कर फरार, आक्रोशित लोगों ने धनहा थाना की घेराव कर घंटो काटा बवाल,
प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत गंडक पार धनहा थाना क्षेत्र के बासी-धनहा मुख्य सड़क के विश्वकर्मा चौक के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बाईक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गस्ती की गाड़ी से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मधुबनी पहुँचाया गया।
जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
घायल युवकों में एक कि स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं।
उक्त जानकारी के अनुसार वंशीटोला गांव निवासी अखिलेश राम उम्र 17 वर्ष, एवं उमेश राम 18 वर्ष अपने बहन के घर ग्राम घुसरी से अपने घर वापस आ रहे थे। तभी विश्वकर्मा चौक के पास पीछे से आ रही अपाची गाड़ी ने ठोकर मार दिया। जिससे अखिलेश राम व उमेश राम बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही अपाची चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को फोन किया गया, पुलिस गस्ती गाड़ी पर तैनात एसआई मोनू कुमार द्वारा मौके पर पहुँच अपने गाड़ी से मधुबनी पीएचसी पहुँचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद अखिलेश राम को रेफर कर दिया गया,पीएचसी के डॉक्टर सुल्तान ने बताया कि, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमे अखिलेश राम की स्थित काफी दयनीय है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया,इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने मृत्य बालक को धनहा थाने के गेट पर शव को रख कर मेन रोड धनहा बांशी सड़क को जाम कर दिया, धनहा थाना का घेराव कर घंटो बवाल काटा उक्त लोगों का कहना था, अपाची गाड़ी एक पुलिस वाला का था गाड़ी पे पुलिस लिखा था, जो दारू पिया हुआ था, ठोकर मार कर गाड़ी छोड़ भाग निकाला,धनहा इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, भितहा थाना प्रभारी राकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी बगहा दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर, आक्रोशित लोगों को समझाए उसके बाद 11 बजे रात को लोगो का हंगामा समाप्त हुआ, पुलिस मृत्य बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमारटम के लिए भेजा, डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि मृत्य बालक के पिता के द्वारा आवेदन के आलोक में नदी थाना के सिपाही अनिल कुमार को अभियुक्त बनाया गया है, बाइक को जप्त कर लिया गया है,आगे की कार्रवाई की जा रही है।