प्रभात इंडिया न्यूज़ चौतरवा शशि कुमार /बगहा चौतरवा थाना क्षेत्र के जमादार टोला गांव के ईशा खां के टोला वार्ड नंबर 10 में अचानक आग लगने से एक घर जलकर राख़ हो गया।मुस्मात जैनुल नेसा के घर में गुरुवार के रात्रि आग लगने से एक मवेशी,एक बछ्ड़ा, और पांच बकरी जलकर राख़ हो गई।वार्ड नंबर 10 की वार्ड सदस्य मिन्हाज खां ने बताया घटना गुरुवार की रात्रि लग भग 10 बजे की है। घर वालो के चीख पुकार करने पर पड़ोसियों ने जगे और बहुत मशक्त करने पे आग पर काबू पाया गया तब तक मवेशी जलकर राख़ हो चुके थे। गांव वालो की मदद से एक मवेशी को बाहर निकला गया जों आग से बुरी तरह झूलस चुकी थी। उसका इलाज अभी जारी है।चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया की आग लगने व मवेशी जलने की सनाहा प्राप्त हुआ है जिसे दर्ज कर लिए गयी है। पड़िता की आजीविका का साधन मवेशी ही था। जों आगलगी में पूरा जल चूका है।