प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार।
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार सख्त हो गये हैं लिहाजा उन्होंने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को तलब किया, जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने मुख्यमंत्री आवास में CM नीतीश से मुलाकात की है !गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है लिहाजा कल यानी शुक्रवार को शाम 4 बजे उन्हें हाईलेवल मीटिंग बुलायी है। इस मीटिंग में डीजीपी के साथ-साथ सभी जिलों के पुलिस कप्तान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़ेंगे !