रंजन कुमार प्रभात इंडिया न्यूज़ // नरकटियागंज मुहर्रम में जुलूस के दौरान युवको के द्वारा बुधवार को फिलिस्तीन के झंडे को लहराया गया । इसका वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन प्रभात इंडिया न्यूज़ इसकी पुष्टि नही करता हैं। युवक फिलिस्तीनी झंडे को जुलूस के दौरान लहरा रहे हैं। इस दौरान प्रशासन मुकदर्शक बन तमाशा देख रही थी। यह झंडा शिवगंज चौक पर लहराया गया। बता दे कि कई जिलों में फिलीस्तीन के झंडा लहराने का मामला सामने आया है और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। मोहर्रम के दौरान पहले ही जिला प्रशासन ने सभी को अलर्ट कर दिया था कि कानून को कोई भी अपने हाथ में नहीं ले सकता हैं। अलग अलग युवको के हाथ मे फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था। लेकिन किसी ने झंडे को हटाने की कोशिश नहीं की। पुलिस प्रशासन द्वारा भी जुलूस के दौरान फिलिस्तीन झंडे को लहराने से नहीं रोका गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और फिलीस्तीन झंडा हाथ में लिए हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में फिलीस्तीन झंडा लहराने का मामला सामने आया है और वीडियो के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया है। झंडा लहराने वाले अन्य युवको की पहचान कर बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाऐगा ।