बैठक सह प्रशिक्षण की समय और स्थल किया गया निर्धारित:- जिला खेल पदाधिकारी
19,20,22 और 24 जुलाई को अपराह्न 12 :05 से क्रमशः उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोबरहिया मधुबनी,20 जुलाई को डीoएमoएकेडमी बगहा १,22 जुलाई को उच्च विद्यालय नरकटियागंज,और 24 जुलाई को खेल भवन सह व्यायामशाला टाउन हॉल बेतिय में होगा।
प्रभात इंडिया न्यूज/शशि कुमार बेतिया खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वधान मे वार्षिक खेल प्रतियोगियता का आयोजन जुलाई माह मे होने वाली है. इसकी तैयारी खेल विभाग के द्वारा कर दी गई है. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बतया की जिले के सभी प्रखंडो मे क्रमवार बैठक व प्रशिक्षण की आयोजन की गई है।
जिला खेल पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक/शिक्षकओं तथा शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशको को निर्धारित बैठक मे उपस्थित रहना अनिवार्य है। बैठक सह प्रशिक्षण की समय एवं स्थल निम्नवत है:-
राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोबरहियाँ मधुनानी मे 19 जुलाई 2024, समय को भीतहां, मधुबनी, ठकरहाँ, पिपरासी प्रखंड़ो की बैठक सुनिश्चित की गई है।
20 जुलाई 2024 को डी०एम०एकेडमी बगहा १ मे प्रखंड बगहा 1 और बगहा 2 की बैठक रखी गई है।
22 जुलाई 2024 को उच्च विद्यालय नरकटियागंज मे प्रखंड नरकटियागंज, गौनाहा, लौरिया, रामनगर, सिकटा, मैंनाटांड की बैठक निर्धारित है।
खेल भवन सह व्यायामशाला टाउन हाल परिसर बेतिया मे 24 जुलाई को समय अपराह्न 12:05 बजे प्रखंड बेतिया,नौतन, बैरिया,योगापाट्टी, मझौलिया, चैनपटिया का बैठक होना है।
जिले मे प्रतिनियुक्त शिक्षक मंजय प्रसाद ने बताया की सभी शिक्षकों व खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देकर जिले स्तरीय व राज्य स्तरीय खेल मे जिले को अव्वल दर्जा प्राप्त हो। जिस से राष्ट्र स्तर पे जिला का नाम रौशन हो।