लोहिया पुल के पाया धसने एवं रेलिंग टूटने से लोगों में खौफ 

मझौवा,बिशनपुरवा सहित आधा दर्जन गांवों को एनएच से जोड़ता है यह पूल। 

प्रभात इंडिया न्यूज बगहा मझौवा विशुनपुरवा सहित बगहा एक प्रखंड के आधा दर्जन गांवों को एनएच से जोड़ने वाली हरहा नदी पर स्थित लोहिया पुल जर्जर औऱ बदहाल है। एक तो पुल व सड़क कि चौड़ाई बेहद कम है तो वहीं यह लोहिया पुल का वर्षों से खस्ताहाल है। आलम यह है कि इस ब्रिटिशकालीन इस पूल के पाया औऱ रेलिंग क्षतिग्रस्त हों चुके हैं। जिससे आवाज़ाही करने में लोगों को पुल धंसने औऱ गिरने का डर बना रहता है। यह पूल बगहा एक प्रखंड के परसौनी, मझौआ,बथवरिया,तिवारी टोला, मानपुर मकरी,बनकटवा, विशुनपुरवा समेत बंगाली टोला जैसे दर्जनों गांवों को एनएच व ज़िला मुख्यालय से जोडता है। विभागीय लापरवाही का नतीजा है कि पुल पूरी तरह पेड़ और झाड़ियों के जद में आ गया है। बदहाली का आलम यह है कि यह पुल हिलता डुलता भी है जिससे कई बार यात्री हरहा नदी में गिर चुके हैं। बावजूद इसके हर रोज दर्जनों गांवों के लोग इस पुल से दहशत के साये में यात्रा करने को मजबूर हैं। हालांकि कई बार लोगों नें प्रशासन औऱ विभाग से यहाँ नए पुल निर्माण कि मांग भी किया है। बावजूद इसके विभाग महज़ रिपेयरिंग कर विभाग नें अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ लिया है। इसको लेकर लोग अब एकजुट हो रहे और और आंदोलन के मूड हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द हरहा नदी पर इस लोहिया पुल को परित्यक्त घोषित क़र एक अदद पुल का निर्माण कराया जाये ताकि लोगों को आवाज़ाही में दिक्क़तें न हों।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!