मैं इस जिले में ए.आई.एम.आई.एम के विस्तार एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए तन-मन, धन से समर्पित: नूर इनाम
प्रभात इंडिया न्यूज बेतिया (सोनू भारद्वाज)। नगर के एक विवाह भवन के सभागार में ए.आई.एम.आई.एम द्वारा कार्यकर्ताओं सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ए.आई.एम.आई.एम के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी तिरहुत प्रमण्डल के राणा रंजीत सिंह ने कहा कि ए.आई.एम.आई.एम बिहार के तिरहुत प्रखण्ड के पूरे 48 सीटो पर चुनाव लड़ने जारी रही है। इसी कडी में 6 जिलों में जो जो लोग हमारे संगठन से जुड़े हुए है या ऐसे लोग संगठन से जुड कर चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे लोागें को चिन्हित कर संगठन को मजबुत करने के प्रयास की जा रही है। मैं सिवहर से लोक सभा चुनाव लड़ा था हमारे पास बहुत बच्छा वोट था लेकिन संगठन हमारा मजबूत नही महारा संगठन व्यवस्थित नही पंचायत स्तर तक बुथस्तर तक संगठन बना नही था। इसलिए हमलोग चोट खाये हम चुनाव नही जित पाये हमने जो चोट खाई है हम नही चाहते है कि हमारे जो भाई आगे लोगसभा ,विधान, प्रखण्ड प्रमुख, या मुखिया का चुनाव लड़े उन्हें ऐसे चोट खानी नहीं पड़े। बिहार बद नसीब इसलिए है यहां की जनता जिसको जिताती है उसे लगातार जिताती जबकि ऐसा नही होकर हर पांच सात में सरकार बदल देनी चाहिए। लेकिन ऐसा नही होता यहाँ जो सरकार आई है वह लगातार रही इसका यह खामियाजा है कि यहां पर जिसकी कम सीटें आई है वह यहा सरकार चला रहा है। श्री सिंह ने आगे कहा कि आरजेडी ने सिमांचल में जो ए.आई.एम.आई.एम चार विधायक को तोड़े उसका खामियाजा उन्हें भोगना पड़ेगा। अब कोई भी वोट मुसलमान मुसलमान हो या दलित हो चाहे कोई भी समाज के है अब जागरूक हो गये हैं। अब गुलावी की जंजीर को हमारे बिहार की जनता जोड़ने को तैयार हो गया है। अगले विधान सभा चुनाव में देखेगे की बहुत बड़ा क्रान्तिकारी फैसला आने वाला है। ए.आई.एम.आई.एम यह विचार बनाया है कि हमारे 50 विधायक अगले सरकार में और निर्णायक भूमिका निभाएं। खास कर अकलिय एवं दलित किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है,सको लेकर हमलोग लड़े और उनलोगों को न्याय दिला सके। इस लिए संगठन को मजबुत करने के लिए आज हम बेतिया में आये है। बेतिया से हमारे जिसने भी साथ है कार्य कर्ता हैं उनके साथ बैठक कर हमसभी संगठन को मजबूत करने के लिए एक योजना बनायेगे कि आखिर कहां से विधायक का जिला परिषद् का चुनाव लड़ेगा इसके लिए पंचायत स्तर तक के लिए योजना बनायेगे। आपलोग देखिएगा मुझे पूरा विश्वास है बेतिया सबसे ज्यादा मजबूत जिला उभर कर निकलेगा। वही कार्यक्रम के दौरान पश्चिम चम्पारण जिलाध्यक्ष युथ अब्दुल नूर इनाम ने कहा कि मैं इस जिले में ए.आई.एम.आई.एम के विस्तार एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए तन-मन, धन से समर्पित हूँ। मेरा संगठन जो भी जिम्मेवारी हमको देगी वह मुझे मंजूर है। बहुत जल्द संगठन का विस्तार कर पूरे जिले के सभी विधानसभा में हमारा संगठन सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा करेगा बहुत इस मौके पर पूर्वी चम्पारण के प्रदेश सचिव युवा नसीम अहमद, पश्चिम चम्पारण सुवा जिलाध्यक्ष अब्दुल नूर इनाम, अफसार आलम, कमरान आनम, नाज आलम, मोहम्मद एकराम ताल्हा आबिद, महताब आलम, जुनैद आलम, मो. नबाव अरमान आदि उपस्थित रहे।