प्रभात इंडिया न्यूज बेतिया (सोनू भारद्वाज) भाजपा के प्रदेश मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी ई.रवि रौशन के प्रयास से बेतिया विधानसभा में चंद्रावत नदी के पुनरुत्थान एवं अंडरग्राउंड नाले एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने की जगी आस।ई.रवि रौशन ने कल दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति एवं स्वच्छता मंत्री राजभूषण चौधरी जी से मुलाकात कर बेतिया विधानसभा अंतर्गत चंद्रावत नदी के पुनरुत्थान पर विशेष चर्चा किए। नदी एवं सभी तालाबों सागर पोखरा,उतरवारी पोखरा,कालीबाग,घरदान पोखरा, एवं हरिवाटिका शिव मंदिर पोखरा को स्वच्छ रखने हेतू अंडरग्राउंड नाले का निर्माण एवं सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र के स्थापना के बारें में भी विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही साथ तालाबों की सफाई एवं सौंदर्यीकरण,घाटों का निर्माण एवं तालाबों में नाली के पानी का निस्तारण पूरी तरह से बंद करने के लिए भी प्रदेश प्रभारी ई.रवि रौशन ने विशेष अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी जी ने सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिससे बेतिया विधानसभा में विकास की उम्मीद जगी है।