रात्री में ताजिया जुलूस व आतिशबाजी पर रहेगा प्रतिबंध,दिया निर्देश
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों ब पुलिस बलो की भारी संख्या में रहेगी चौकसी।
प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी)मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके जिसको लेकर डीएम दिनेश कुमार राय ने ऑन लाइन वीसी के माध्यम से एस डी एम, एस डी पी ओ समेत प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल सभागार भवन बगहा में किया. इस दौरान डीएम ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगो से मिल कर पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द पूर्ण शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मानने की अपील करें ताकि हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल बन सके .वही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रात्री में किसी भी परिस्थिति में ताजिया जुलूस के साथ आतिशबाजी होने पर रोक लगाए और लोगो से सिर्फ दिन में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील किया है और जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध जनों से मुस्लिम समुदाय के लोगो से शांतिपूर्ण माहौल में मानने की अपील करें. वही उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर विधि व्यवस्था को लेकर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलो की चौक चौराहे मुख्य सड़क ईदगाह ,इमामबाड़े व मेला स्थलो पर तैनाती की गई हैं.साथ ही प्रशासनिक स्तर पर ड्रोन कैमरा से निगरानी किया जाएगा वही सादे लिबास में भिड़ भाड़ स्थलो पर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती भी किया गया है .इसके पश्चात एस डी एम डॉ अनुपमा सिंह व एस डी पी ओ कुमार देवेंद्र ने संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिको से अपील किया की अपने अपने मोहल्ला टोलों में मुस्लिम समुदाय के लोगो से मिल उन्हें पर्व को आपसी भाईचारे सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील करें और रात्री में किसी प्रकार का ताजिया जुलूस या आतिशबाजी करने से रोक लगाने के लिए अपील करे .ताकि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराया जा सके . बैठक में डीसीएल आर अंजेलिका कृति ,सीओ निखिल कुमार ,नर्मदा श्रीवास्तव , बीडीओ प्रदीप कुमार , बिड्डू कुमार राम ,थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अनीश कुमार,इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक समेत जनप्रतिनिधि उप सभापति रविशंकर प्रसाद,पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ,मो अब्दुल लैस ,मो निजामुद्दीन अंसारी ,राहुल सिंह ,मो मोबिन अंसारी , परवेज आलम ,मो आलमगीर रब्बानी ,रमाशंकर दुबे ,आदि प्रशासनिक अधिकारी ,पुलिस पदाधिकारियों मौजूद रहे।