प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर), नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 में मुहर्रम का खेल का उद्घाटन नगर के प्रमुख समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने फीता काट कर किया। साथ ही कार्यक्रम के प्रतिनिधियों द्वारा वर्मा प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने लोगों को इसका मह्त्व बताते हुए कहा कि दरअसल मोहर्रम एक महीना है, इसी महीने से इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है। मोहर्रम की 10 तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाया जाता है। इस दिन हजरत इमाम हुसैन के फॉलोअर्स खुद को तकलीफ देकर इमाम हुसैन की याद में मातम मनाते हैं। इस अवसर पर नगर उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, शेख भोला, कन्हैया अग्रवाल, हरिशंकर प्रसाद, तौसिफ अहमद , जावेद खान, सोहैल खान शब्बु शेख, अहमद खान ,छोटे खान,हारून शेख, संजीव कुमार आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया।