प्रभात इंडिया न्यूज भितहा
सोमवार को वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के जिलाधिकारी से मिलकर उत्तर प्रदेश बिहार सीमा को रेखांकित करती हुई पावन पवित्र बांसी नदी के जीर्णोद्धार को लेकर कुशीनगर के जिलाधिकारी से मिलकर नदी के सफाई को लेकर विस्तृत चर्चा कि गयी। जिसमें सांसद कुशवाहा ने बताया कि इसके आलावा पिपरासी प्रखंड के अन्तर्गत मंझरिया पंचायत के पकडियहवा नाला पर पुल और जटहा से नेबुआ तक जाने वाली में रोड के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर कच्ची सड़क को पक्कीकरण कराने के सम्बन्ध में भी बातचीत हुई। सांसद ने बताया कि बांसी नदी के जीर्णोद्धार के लिए इसके बाद बेतिया जिलाधिकारी से भी मिलकर दोनों प्रदेशों के संयुक्त प्रयास से नदी को साफ कराया जायेगा जिससे इस पौराणिक नदी के अस्तित्व को बचाया जा सके। सांसद के साथ बगहा विधान सभा के पुर्व विधायक प्रभात रंजन भितहा के सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा ठकरहा के सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुशवाहा सहीत तमाम गणमान्य लोगों कि उपस्थिति रही।