मधुबनी, अजय सिंह चंदेल की रिपोर्ट।धनहा थाना की पुलिस ने जांच के क्रम में गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट से 302 लीटर बीयर के साथ एक पिकअप, चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश से बिहार शराब लेकर आ रहे थे। पिकअप पे किराना सामान में शराब को छुपा कर रखा था पुलिस को संदेह होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो बिहार में प्रतिबंधित शराब 404 बोतल वियर पाया गया, पिकअप को जप्त करते हुए गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया, उक्त बातों की जानकारी धनहा थाना अध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने दिया।