प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर)। सोल्जर्स एकेडमी ने एक बार फ़िर से क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं जिससे पूरे संस्थान में हर्ष का माहौल बना है। भसूरारी पंचायत के बैरिया गांव के किसान का बेटा ने दारोगा बन प्रखंड के साथ साथ परिवार और अपने संस्थान सोल्जर्स एकेडमी का नाम रौशन किया है। बरवा गांव निवासी किसान स्वर्गीय रमेश राव के पुत्र रवि कुमार ने लगातार चौथे प्रयास में परीक्षा में सफल होकर दारोगा बने है। दारोगा में चयन होने के बाद रवि ने बताया कि उनकी मैट्रिक और प्रारंभिक पढ़ाई हाई स्कूल नरकटियागंज में हुई। वहीं स्नातक टीपी वर्मा कॉलेज से की हैं। शुरुआती परीक्षा की तैयारी गांव और नरकटियागंज में कर पटना चले गए जहां पढ़ाई अच्छी नहीं मिलने पर पुनः घर आए। जहां सोल्जर्स एकेडमी की जानकारी लगी और इन्होंने अपने शिक्षक ए के फौजी और नरेश कुमार के कड़ी मशक्कत के बाद दारोगा परीक्षा में सफलता पाई। रवि ने बताया कि उनकी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय गुरुजन को दिया जो हमेशा उन्हें कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित किया। वही शिक्षक ए. के. फौजी ने बताया कि सच्ची लगन और मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है। इसलिए सभी को मेहनत करने की जरूरत है। वहीं रवि के सफल होने पर भसुरारी पंचायत के उप मुखिया कुमार सिद्धार्थ ने कहा की पंचायत के लिए गर्व का क्षण हैं युवक को पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन साह, पंसस कृपा साह, खेल निदेशक सुनील वर्मा,बर्मा प्रसाद,अजय गुप्ता, चंदन गोयल आदि शामिल रहे।