चचरी पुल से आने जाने के लिए विवश ग्रामीण।
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| प्रखंड के चटकल चौक से नवलपुर जाने वाले सडक मे चटकल चौक पर बन रहे पुल का डायवर्षन डुब गया है। ऐसा अत्यधीक पानी लगने के कारण हुआ है। बतादे कि इस सड़क का नव निर्माण हो रहा है। जिस कारण इस सड़क में हरहा नदी पर पुल बन रहा है। कहने को तो हरहा नदी है लेकिन अतिक्रमण कर इसका मुख्य धार जाम हो जाने के कारण इसका पानी बहुत कम बहता है। अधिकाशतः पानी स्थिर रहता है।विगत एक सप्ताह से हो रहे भयंकर वर्षा से यहा जल जमाव हो गया है। और यहां का डायवर्षन डुब गया है।फिलहाल अभिकर्ता द्वारा यहां चचरी पुल बनाकर लोगो के आने जाने के लिए मार्ग बना दिया गया है। लेकिन नवलपुर जाने का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से आम लोगो के आने जाने के लिए बस टेम्पू आदि वाहनों का परिचालन नित्य प्रतिदिन होता है। इस कारण रोड से आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। इधर पूर्व मुखीया पति विपीन साह ने बताया कि इस सडक से हमारे पंचायत बरवा शेख, नवका टोला और खापटोला के लोग आते जाते हैं जिन्हे काफी दिक्कते हो रही है। वही सीओ नितेश कुमार सेठ ने बताया कि सडक बंद होने की सूचना मुझे मिली है। जांचकर रास्ते को शीघ्र चालु कराने की कोशिश की जा रही है।