प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार)शराब पीकर गाली गलौज करने के मामले में दो के अलावा एक कोर्ट वारंटी को भैरोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक शरण मे भेज दी है । मामला गत रोज देर संध्या की बताई गई है । उपरोक्त संदर्भ की जानकारी देते हुए भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि भैरोगंज फील्ड टोला से भैरोगंज निवासी मोताब मियां पिता जलाउद्दीन मियां तथा पप्पू राम पिता रामबालक राम को शराब के नशे में गालीगलौज करते हुए हिरासत में लिया गया । उन्होंने बताया कि शराब मामले में मोताब मियां की पत्नी हुश्नतारा खातून ने आवेदन सौप कर बताया कि 9 जुलाई रात तकरीबन सवा आठ बजे रात्रि उसका पति मोताब मियां और पप्पू राम शराब के नशे में आये और उसके साथ गालीगलौज करने लगे ,मना करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की । मुहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया इसके बाद थाना पहुँच कर हुश्नतारा ने पुलिस को दोनों के विरुद्ध आवेदन सौंप दिया । इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों के विरुद्ध थानाकाण्ड संख्या 51/ 024 दर्ज कर उन्हें न्यायिक शरण मे भेजा गया है । उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों के अलावा पकड़े गए एक अन्य कोर्ट वारंटी मंझरिया ग्राम निवासी विनोद राम पिता रामायण राम को भी इन्हीं दोनों के साथ न्यायिक शरण मे भेजा गया है ।