प्रभात इंडिया न्यूज़ योगापट्टी राणा प्रताप गुप्ता।बेतिया। योगापट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पंचायत वार्ड न 10 में पूर्व मुखिया भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के निवास स्थान पर प्रसिद्ध अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित शिविर में दर्जनों मोतियाबिंद के मरीजों की,नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। आंखों के सफल उपचार से पूर्व मरीजों के लिए निःशुल्क सुगर और बीपी की भी जांच के आधार पर गैर मोतियाबिंद मरीजों को भी निःशुल्क दवा व चश्मा मुहैया कराई गई।
पूर्व मुखिया भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश साह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में आंखों का महत्व सबसे अधिक है। इसी कारण नेत्रदान को महादान कहा गया है।आज के समय में बृद्धजन की कौन कहे कम उम्र की महिला या पुरुष की आंखों में भी मोतियाबिंद की बीमारी हो जाने से उनकी आंखों की रौशनी चली जा रही है। इस समस्या को लेकर संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए किसी भी प्रकार के नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ मरीजों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। आंखों के सफल उपचार से पूर्व मरीजों के लिए निःशुल्क सुगर और बीपी की भी जांच के आधार पर गैर मोतियाबिंद मरीजों को भी निःशुल्क दवा व चश्मा मुहैया कराई गई है। मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन और बस भाड़ा की भी व्यवस्था उनके सौजन्य से की गई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद सुखद पल है कि ग्रामीण वासी अपनी आंखो के प्रति जागरूक हैं कि भारी संख्या में शिविर में लोग शामिल हुए हैं।दर्जनों मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। दूर-दराज से आए लोगों की समस्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क बस द्वारा भेज कर चिन्हित रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा, उन्होंने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह में दिनांक 10 तारीख को लगता जिन्हे भी जांच करवाना है ओ आकार जांच करवा सकते है इस शिविर का लाभ उठा सकते है।