प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी अजय सिंह चंदेल की रिपोर्ट।स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैरटवा में निर्माणरत नये विद्यालय भवन का निरीक्षण किया गया।उक्त विद्यालय में तीन मंजिला बनने वाले भवन में घटित ईट, बालू,फाउंडेशन के कालम में 12 एम एम की सरिया का उपयोग को लेकर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया था। जिसमें विधायक द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में हो रही अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, इसके लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा। संवेदक द्वारा भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत जायज है, उन्होंने कहा की निर्माण कार्य में हो रही अनियमिता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।