प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.मधुबनी।मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के सिसही, मधुवा, चिउरही में तटबंध पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित के बीच स्वास्थ्य की जानकारी लेने के उपरांत धनहा मेडिकल टीम ने दवा का वितरण बुधवार को किया है। मधुबनी पीएचसी के तहत धनहा मेडिकल टीम के चिकित्सक डॉ अनिजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के उपरांत जरूरी दवाओं का वितरण किया जा रहा है। जिससे अपना घर छोड़कर तटबंध पर बाढ़ के कारण गुजर-बसर करने वाले बाढ़ पीड़ितों को कुछ हद तक मदद मिल सकें।इस दौरान मेडिकल टीम ने कोविड वैक्सीनेशन के बारे में भी लोगों से जानकारी ली और वैसे लोग जो अभी तक कोविड का वैक्सीन नहीं ले पाए है।उन्हें जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र पर कोविड का वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित भी किया गया है। बताया कि लगातार ही मेडिकल टीम के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जरूरी दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। टीम में समिल जीएनएम अनिल कुमार, जगदीश कुमार गोड, दीनानाथ ठाकुर, मनोज कुमार भारती आदि समिल रहे।