एक बैल भी घटनास्थल पर तड़प कर मरा।
प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.लौरिया।थानाक्षेत्र के कटैया गांव के समीप खेत की रोपनी करा रहे किसान की मौत ठनका गिरने से हो गई जबकि खेत में हल जोत रहा एक बैल की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वहीं हल जोत जोत रहा एक किसान भी काफी जख्मी हो गया है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
मृतक किसान की पहचान कटैया पंचायत के फुलवरिया गांव के सुरेश यादव के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान सुमन राम के रूप में हुई है। पुलिस मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दी है।
बता दे की बुधवार को सुरेश यादव रोपनी कराने के लिए खेत में गए थे और उनके साथ सुमन राम बैल के साथ खेत की जुताई कर रहा था । इसी ठनका गिरा और सुरेश यादव समेत बैल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं सुमन राम भी ठनका के चपेट में आने से काफी जख्मी हो गया।
घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने मृतक के परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि दी मृतक को तीन पुत्र और एक पुत्री है, जहां केवल पुत्री की शादी हुई है। वहीं पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा,अमर राम, बीडीसी मलखान सिंह, परिजनों को ढाढस बंधाकर दाह संस्कार कराने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।