प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.मैनाटांड।मैनाटांड प्रखंड प्रांगण में वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया गया। बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि जबतक हम धरती को हरा भरा नहीं बनाएंगे तबतक मानव जीवन पर जल,प्रदूषण, आक्सीजन की कमी जैसे अन्य खतरा मंडराते रहेंगे। प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साह उर्फ़ भोट साह ने कहा कि अधिक पौधे लगाएंगे तो हमें अधिक बारिश की पानी व शुद्ध हवा मिलेगी । जब मौका मिले एक पेड़ जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण संरक्षण बना रहे। मौके पर उप प्रमुख खुर्शीद आलम, जीप सदस्य प्रतिनिधिअखिलेश्वर प्रसाद, संगम कुमार,बीपीआरओ गोवींद कुमार,मुखिया रामप्रवेश हाजरा उर्फ़ हमीदा पासवान आदि मौजूद रहें।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!