- प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा
- डाoअनुपमा सिंह (भा0प्र0से0) अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के पूर्व शांति समिति की बैठक अनुमण्डल सभागार में आहूत की गई, जिसमे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बगहा, राकेश सिंह, जीतन जायसवाल, दयाशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, मुरारी चौधरी, रविशंकर प्रसाद, रामशंकर दुबे, अखिलेश्वर कुमार SHO बगहा एवं पटखौली ओ0पी0, तथा अन्य लोगो की उपस्थित रही। बैठक में हर्षो उल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा सम्पन्न कराने का अपील किया
गया।