प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.मैनाटांड।प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक पर केंद्र सरकार के कोयला व खनन राजमंत्री सतीश चंद्र दुबे को भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया. साथ ही लड्डू से उन्हें तौला गया. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सबसे पहले पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को धनयवाद देते हुए कहा कि विकास कार्य मेरी पहली प्राथमिकता होगी वही पत्रकारों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वन विभाग क्षेत्र छोड़कर सभी बालू घाटों को जल्द से जल्द चालू किया जाएगा. युवा नेता शिवेंद्र कुमार शिबू रागिनी चौधरी ने कहा कि मंत्री बनने के बाद सतीश चंद्र दूबे पहली बार मैनाटांड पहूंचे है. जनता में काफी खुशी का माहौल है उन्होंने कहा की चौतरफा विकास होगा. इधर मंत्री श्री दूबे ने संयुक्त रूप से मौके पर वृक्षारोपण भी किया. वही इनरवा बाजार में भी भव्य स्वागत किया गया. मौके मौजूद अनिल पटेल धनंजय कुमार त्रिपाठी, मदन पटेल ,विनोद पटेल ,जनार्दन कुशवाहा ,अशोक सुब्बा, झुनू कुमार श्री राम कुमार , विजय यादव, रमेश यादव, नरेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश साह, चेतमन प्रसाद, जावेद, कृष्णाधन दास, आनंद मिश्र आदि लोग मौजूद रहें.