प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.लौरिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा अभाविप के 76 वे स्थापना दिवस के अवसर पर साहू जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय मे भारत के महापुरुषों के जीवन पर आधारित लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचलअधिकारी नितेश कुमार सेठ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मजिस्टर राव अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा जिला सह मीडिया संयोजक सौरव कुमार नगर मंत्री प्रियेश गौतम ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ प्रधानाध्यापक मजिस्टर राव ने छात्रों को संबोधित करते राष्ट्रहित में अपने आसपास साफ सफाई एवं उन सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और लेखन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्करित करते हुए शुभकामनाएं दिया।
वहीं विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास की चुनौती भी खड़ी हुई सदियों की पराधीनता के कारण देश की प्रतिभा पर गहरा मालिन्य चढ़ा हुआ था ऐसे समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का एक ऐसा छात्र संगठन स्थापित हुआ जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता और महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान समृद्धशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुनर्निमित कर विश्व कल्याण का भाव रखने वाले नेतृत्वकर्ता राष्ट्र के भव्य लक्ष्य से प्रतिबद्ध हुआ।
छात्र संगठन छात्र-छात्राओं के सम्मुख देश को सर्वोपरि रखने का पक्षधर है विद्यार्थी परिषद ने सन 1971 के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा छात्र कल का ही नहीं आज का भी नागरिक है वह केवल शैक्षिक जगत का ही घटक नहीं वरन देश का एक जिम्मेदार नागरिक है अभाविप ने सबसे आहान किया कि छात्र शक्ति को उपद्रवी शक्ति ना माने यह राष्ट्रशक्ति है और उद्घोष किया छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति परिषद ने यह भी कहा कि छात्रों की आवाज को दबाने की जगह उन्हें सम्मान पूर्ण स्थान देने की आवश्यकता है विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों में छिपी हुई विविध प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाली महाविद्यालय गतिविधियां बढ़ाने के प्रयास के साथ ही स्वयं अपनी इकाइयों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं साहित्य एवं नाट्य स्पर्धाएं सम्मेलन प्रतिभा संगम कैरियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर के आयोजन के साथ ही सेवा गतिविधियां संचालित हो रही है।
आज विद्यार्थी परिषद अपने आयाम कार्य गतिविधि के माध्यम से हर क्षेत्र में रुचि लेने वाले छात्र युवाओं तक अपनी पहुंच बनाई है समाज और राष्ट्र के हर मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद आज एक बुलंद आवाज है।
छात्रों की आवश्यक मांगें हर हाल में पूरी होनी चाहिए।
मौके पर सूरज परशुराम अमर प्रियेश गौतम , सौरव कुमार नितेश कुमार ,रवि किशन , अमर श्रीवास्तव, धर्मवीर ,जिशु ,रवि ,प्रतीक ,विवेक अभय , अब्दुल कलाम फिरोज आलम डिंपांकर यादव राकेश राम आदित्य पासवान बबलू गुप्ता आदि रहे।