प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां । दुर्गेश कुमार /पुलिस जिला बगहा के अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के ख़ोतहवा पंचायत केधन्मांतरण के साथ- साथ बड़े पैमाने पर धन उगाई का आरोप गोबरहीया थाना क्षेत्र धनहा मे बर्षो से चल रहा यह धर्म परिवर्तन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, तमाम लोगों के द्वारा कई तरह के हथकंडे बंद करने को लेकर अपनाऐ गए लेकिन सारी कोशिशे नाकाम रही, बता दे कि धर्म परिवर्तन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर धन उगाई के कार्य चल रहा है बताने वाले तो यह भी बता रहे हैं कि, रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ ₹500 तक पानी की बोतले भी खरीदनी पड़ती हैं सामाजिक रूप से इस आम जनमानस को लूटने वाले लोगों को प्रशासन के ऊपर उंगली उठाने को मजबूर कर रहा है बता दे कि यह कार्यक्रम सप्ताह में दो दिन लगता है जिसमें नशा मुक्ति केंद्र और झाड़ फूंक के बहाने धर्म परिवर्तन का खेल भी बड़े पैमाने पर होता है बता दे कि कानून के हिसाब से भी एक बड़े पैमाने पर संख्या जूटाकरके आम जनों का शोषण करना कहीं ना कहीं से प्रशासन को चुनौती दे रहा है वही समाज सेवी युवा चिंतक वीरेंद्र तिवारी व मनीष सिंह राणा, परितोष राय आदि दर्जनों लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से प्रशासन की मिली भगत है हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं ईसाई मिशनरी द्वारा हम लोग कमजोर करने का काम किया जा रहा है हैरानी की बात तो यह है कि जी बिहार झारखंड ने इस खबर को बेबाकी से उठाया था लेकिन प्रशासन के कानों तक जु भी नहीं गई इससे साबित होता है कि इसमें बड़ा गोलमाल चल रहा है वही दर्जनों लोगो नें यह भीं कहा की अगर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो लिखित प्रतिवेदन देकर प्रखंड स्तर पर आमरण अनशन करने का काम किया जाएगा वही परितोष राय का कहना है की साथ साथ भितहा प्रखंड के पंचायत मच्छहा में धर्मांतरण किया जा रहा ध्यान देने जरूरत है भितहा प्रशासन की दायित्व बनता है

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!