प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
धनहा मे विधि ब्यवस्था को ज्यादा प्रभावी बनाने को लेकर धनहा थाना पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती धनहा मे पुलिस की कार्य शैली को अलग स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इनके द्वारा चौक चौराहो पर पुलिस की सघन गस्ती के साथ ही नियमित वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी गई है। सबका उदेश्य थाना क्षेत्र मे अमन और ब्यवस्था को स्थापित करना है। इन्होंने बताया कि इनकी सोंच धनहा थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है ताकि शांति प्रिय लोग बेखौफ रह सके। इधर बाहर से आकर अपराध कर भाग जाने वाले अपराधियों के लिए भी सूचना तंत्र को काफी मजबूत किया गया है और पुलिस गस्ती को कारगर रूप से प्रभावी बनाया गया है।