प्रभातइंडिया न्यूज़ उमाशंकर प्रसाद/न्यूज़ डेस्क बिहार
चौतरवा थाना परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी संजीत कुमार के साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज व्यापारी संघ की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों से सुरक्षा, स्वच्छता व व्यवस्थित यातायात बनाने के लिए बातचीत करने के साथ ही उनकी सलाह ली गई। थाना प्रभारी ने कहा कि दुकानों की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाएं व रात में हो सके तो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रखें। बैंकिंग सुविधा का उपयोग सावधानी पूर्वक करें। किसी के साथ अपना बैंक विवरण, ओटीपी, CVV नंबर शेयर नहीं करें।साथ ही किराएदारों व दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों की पूर्ण जानकारी थाने में जमा करें। दवाई दुकान में नशीले सामान न बेचने, यातायात संबंधी व्यवस्था बनाएं रखने हेतु दुकानों के सामने सामान न रखने, अव्यवस्थित वाहन खड़ा न करने के अलावा आसपास गंदगी न फैलाकर स्वच्छता में योगदान देने की बात कही गई। व्यापारियों ने बैठक में अव्यवस्थित टेम्पू स्टैंड व बस स्टैंड को सुलभ बनाने, यात्रीयों के लिए प्रतीक्षालय व शुलभशौचालय के संबंध में बात रखी। बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज चौतरवा के अध्यक्ष चंदन जयसवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, नीरज कुमार, नंदलाल साह, रामबाबू प्रसाद, विजय प्रसाद सहित व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।