सीडीपीओ के नेतृत्व में आगनबाड़ी सेविकाओं को सिखाया गया योग,आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा प्रतिदिन योगाभ्यास।

सीडीपीओ सावित्री दास समेत सेविका,सहायिकाओं ने एक दर्जन से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिए संदेश।


प्रभात भात इंडिया न्यूज़ स. सू.बगहा
/बगहा दो प्रखंड के बाल्मीकिनगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 03 एवं कई अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री दास औचक निरीक्षण करने पहुंची।निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन,पंजी,साफ-सफाई,ड्रेस कोड,नामांकित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवक्ता की जांच की गई।साथ ही टीकाकरण,बच्चों का वजन,टीएचआर,ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियों का गहन जांच की।सीडीपीओ सावित्री दास ने सेविका व सहायिकाओं को कुपोषण-मुक्त समाज निर्माण के लिए नियमानुसार ससमय प्रतिदिन केंद्र संचालन का निर्देश दी।इसके साथ ही गुणवक्ता-पूर्ण पोषाहार व केंद्रों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कर्मियो को निर्देशित की।सीडीपीओ ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी केंद्र की शिकायत या अनियमितता मिलने पर संबंधित आगंनबाड़ी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान वाल्मीकीनगर पंचायत की सभी आंगनबाड़ी सेविका केंद्र संख्या 03 पर मौजुद रही।सीडीपीओ के नेतृत्व में सभी सेविकाओं को योग सिखाया गया तथा निर्देशित किया गया की आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन बच्चों को योग सीखना सुनिश्चित करेंगे।उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर सीडीपीओ सावित्री दास के साथ स्थानीय सेविका,सहायिकाओं ने एक दर्जन से आधिक आम,कटहल तथा विभिन्न प्रजातियों के फूल के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।सीडीपीओ सावित्री दास ने बतायी की प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति और मानव जीवन खतरे में है।इसे मद्देनजर हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षण देना चाहिए।पर्यावरण से हम सभी जीवित है।अगर पर्यावरण नहीं होगा तो हम भी नहीं होंगे।वही ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों से बचने के लिए हमारे लिए पौधारोपण बहुत अधिक आवश्यक है।सीडीपीओ में उक्त पंचायत की सभी सेविका,सहायिकाओं को निर्देश दिया कि जहां भी संभव हो अधिक से अधिक संख्या में पौधों को लगा करके पर्यावरण की रक्षा करे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!