प्रभात इंडिया न्यूज। भितहा
स्थानीय पुलिस ने सीमा हत्या कांड का मुख्य आरोपी मृतक के पति को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि भितहा थाना कांड संख्या 74/24 के प्राथमिकी अभियुक्त सुनील राम पिता शारदा राम ग्राम मुराडीह टांड़ थाना भितहा को मुराडीह बाजार से गिरफ्तार लिया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्त को बगहा कोर्ट भेजा जा रहा है । उन्होंने बताया कि कांड में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि गत दिनों स्थानीय थाना के मुराडीह टांड टोला गांव में दहेज में मोटरसाइकील की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने सीमा की गला में फांसी लगाकर हत्या कर दी। वही धनहा थाना क्षेत्र के ग्राम कट्ठार निवासी मृतिका की मां मराछी देवी द्वारा भितहा थाना में आवेदन देकर मृतिका के पति एवं सास ससुर सहित सात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। उसने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री सीमा देवी को उनके ससुराल वालों ने दहेज में मोटर साईकिल को लेकर लागतार प्रताड़ित करते आ रहे थे डिमांड पूरी नहीं करने पर मेरी पुत्री के सुसराल वाले फासी लगाकर हत्या कर दिया।