प्रभात इंडिया न्यूज़ स. सू. बगहा /रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर ठेला खुमचा एवं दुकान लगा दिए जाने से रेलवे स्टेशन रोड एवं रेलवे ढाला पर सड़क संकीर्ण हो गया था।जिससे बार-बार छोटी-छोटी घटनाए बनी रह रही है।जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत रेल विभाग की वरीय अधिकारियों को की गई थी।जिसके आलोक में शुक्रवार को विभागीय निर्देश के आलोक में रेल विभाग के आईओडब्लू दिनेश कुमार मंडल,आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार,जीआरपी इंस्पेक्टर राजकुमार एवं अंचल बगहा दो राजस्व अधिकारी सह मजिस्ट्रेट निक्की कुमार की देखरेख में प्रशासनिक स्तर पर बल पूर्वक रेलवे स्टेशन परिसर रेलवे स्टेशन चौराहा रेलवे स्टेशन रोड एवं रेलवे ढाला से अवैध रूप से किए गए रेल भूमि पर अतिक्रमणकरियो का ठेला खुमचा दुकान को बल पूर्वक हटाया गया।साथ ही रेलवे भूमि पर किए अतिक्रमणकारियों को लास्ट अल्टीमेटम दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में उक्त भूमि पर किसी प्रकार का ठेला खुमचा एवं दुकान नहीं लगाए अन्यथा उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि रेलवे ढाला एवं रेलवे स्टेशन रोड समेत रेलवे स्टेशन चौराहा से अतिक्रमण हटाने के पश्चात सड़क पूरी तरह चौड़ा हो गया है जिससे यातायात प्रभावित नहीं होगा।गौरतलब हो कि रेल विभाग द्वारा यह पहली बार रेल भूमि से अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया गया है।यह रेल भूमि से अतिक्रमण मात्र एक सप्ताह से लेकर एक पखवाड़े तक खाली रहता है।फिर पुनः अतिक्रमणकारियों एक-एक कर दुकान लगाकर सड़क को संकीर्ण कर देते हैं।यदि प्रशासनिक स्तर पर रेल विभाग के अधिकारियों का समय-समय पर मॉनिटरिंग होती रहती तो शायद रेल भूमि पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं किया जाता।रेल विभाग के अधिकारी की उदासीनता या लापरवाही है।लोगों में तरह-तरह की चर्चा बनी रहती है,कि कुछ स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से अतिक्रमणकारियों पूरे दुकान लगाकर सड़क को संकीर्ण कर देते है।