घंटों रहा अफरातफरी का माहौल।
घटना की सुचना पर लौंरिया पुलिस व प्रखंड शिक्षा कार्यालय से बीपीएम पहुंचे।
प्रभात इंडिया न्यूज़ स. सू.बगहा, जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दोपहर को भोजन के मेनु को लेकर बच्चियों के दो गुट आपस में भीड़ गये।इस दौरान आवासीय विद्यालय में जमकर मारपीट हुई।घटना की सूचना पर बच्चियों के अभिभावक भी पहुंचे।इस दौरान विधालय परिसर में हंगामा होता रहा।अभिभावकों ने भी इस संबंध में आवासीय विद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाया।हंगामा शांत न होने की सुचना पर अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद के पहुंचने पर घंटों मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ।वहीं बच्चियों के अभिभावक ने विधालय में मारपीट की घटना को लेकर अपने बच्चों को कस्तुरबा से छुट्टी पर ले गये।छुट्टी पर जाने वालों में बेबी गुंजन नुरसबा ज्योती नुसरत काजल नीलु व सोनी का नाम शामिल हैं।वहीं हंगामा में कस्तूरबा में शिवा नाम की बच्ची बेहोश हो गई।जिसके इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया ले जाया गया।वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने बताया की कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षक ममता को वार्डन प्रभार मिला है तथा अनुराधा भी शिक्षक है।इस विवाद में वरीय अधिकारी को सुचना दी गई है।इस संबंध में पत्र के माध्यम से अधिकारी को अवगत कराया जायेगा।वहीं सीओ नीतीश कुमार सेठ ने बताया की हंगामा शांत कराया गया है।घटना किन कारणों से और कैसे हुई इसकी जांच की जायेगी।दोषी के विरुद्ध वरीय अधिकारी को सुचना रथ अवगत कराया जायेगा।वहीं आवासीय विद्यालय में दो लोगों जिनमें पुर्व व वर्तमान वार्डन के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बच्चियों को दो गुट में बांटना बताया गया।