मैनाटांड़ सीओ थानाध्यक्ष ने सड़क पर लगे जल जमाव का कराया निकासी।
प्रभात इंडिया न्यूज़ स. सू.मैनाटांड/ मैनाटांड़ सीओ व थानाध्यक्ष ने सड़क पर लगे जल जमाव का कराया निकासी। इनरवा मुख्य पथ में पुराना अस्पताल चौक के पास सड़क पर डेढ़ से दो फीट में जल जमाव लगा हुआ है। जल जमाव के निकासी को लेकर मैनाटांड़ सीओ आशीष आनंद एवं मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने सड़क पर लगे जल जमाव को निकासी कराया जिससे जल जमाव से आये दिन दुर्घटना हो रही थी वहीं राहगीर चोटिल हो रहे थे इधर बताते चले कि सड़क पर हुए गड्ढे के पास दोनों तरफ दुकानदारों ने अपने-अपने सामने मिट्टी भरकर ऊंचा कर लिया है। जिससे सड़क पर लगे पानी की निकासी नहीं हो पा रहीथी । जिससे हल्की बारिश में ही डेढ़ से दो फीट जल जमाव हो जा रहा था खासकर महिला राहगीरों और स्कूली छात्र- छात्राओं को काफी परेशानी हो रही थी। वहीं सड़क में बने गड्ढे में अनजान राहगीर गिरकर चोटिला भी हो रहे थे। लोगों ने जिला प्रशासन और पथ निर्माण से हस्तक्षेप कर जल जमाव की निकासी की मांग की है। जिसमें प्रमुख पति वोट शाह अनिल पटेल, पूर्व सरपंच रमेश यादव, पवन पटेल,केशव पटेल अशोक कुमार,अजय कुमार साह प्रमोद कुमार, सत्य प्रकाश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।