नरकटियागंज बढ़ती गर्मी को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों ने मंगलवार को अस्पताल गेट पर ठंडे जल की व्यवस्था किया। आने जाने वाले राहगीरों को कर्मियो ने पानी व शर्बत देकर राहत देने का काम किया। अस्पताल के कर्मियों की इस पहल की चर्चा जोरों पर है अस्पताल के मैनेजर जितेंद कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी में लोगो को राहत देने के लिए ठंडे जल व शर्बत की व्यवस्था की गई है। अगर थोड़ी सी भी राहत लोगो को मिल जाती है तो यह प्रयास सफल होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल गेट पर यह व्यवस्था की जाएगी।मौके पर जीएनएम सैनी, विजय कुमार, राहुल कुमार, हेमराज कुमार आदि मौजूद रहे। कर्मियों द्वारा देर शाम तक लोगो को ठंडा पानी पिलाया गया ।