प्रभात इंडिया न्यूज़/मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
धनहा थाना क्षेत्र के धनहा गांव में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षो से एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिनका ईलाज मधुबनी पीएचसी में कराया गया। घटना शनिवार की शाम की है। मामला जमीनी विवाद हैं।
एक पक्ष के अजय कुमार राव ने अपने आवेदन में बताया है कि, अपने खेत में ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे। तभी बगल के सिंहगहवा टोला गांव निवासी जय यादव, महेश यादव,गुड्डू यादव, मन्शी यादव, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, शर्मा सहित एक दर्जन लोग पहुचे खेत जोतने से रोकने लगे। एवं गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया गया तो, सभी लोग लाठी डंडे, मारने लगे। जब मेरे द्वारा हल्ला किया गया तो, मेरे परिवार के लोग पहुचे। इन सभी लोगो द्वारा मेरे परिवार के लोगो को मारपीट किये। जिससे भाई संतोष राव, मृत्युंजय राव, छोटे बच्चे, मोनू राव, अंश रॉव, रविरंजन सिंह, मनीष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका ईलाज मधुबनी पीएचसी में कराया गया। वही दूसरे पक्ष से जय यादव के द्वारा दिये गए आवेदन में भी मारपीट का आरोप लगाया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, जमीनी विवाद को लेकर नीकु राव व जय यादव के बीच जमकर मारपीट हुआ है। दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है मामले की छानबीन की जा रही हैं। आगे एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।