प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया प्रियतम कुमार

लौरिया बेतिया मुख्य सड़क में परसा मठिया चौक पर शुक्रवार के दिन करीब तीन बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बिजबनिया दलित बस्ती वार्ड संख्या 7 निवासी स्व. लक्षन राम के 60 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप राम के रूप में हुई है।वही मृतक के पुत्र रौशन कुमार व मनोज कुमार ने बताया कि पिताजी शुक्रवार को दोपहर में घर से साइकिल लेकर चले यह कहकर कि हम परसा मठिया चौक पर दाढ़ी बनवाने जा रहे हैं। जैसे ही चौक पार कर बेतिया सड़क के तरफ मुड़े वैसे ही लौरिया के तरफ से बेतिया जा रहे तेज गति में एक अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए तेजी से फरार हो गया। इधर मृतक के परिजनों ने लगभग आधा घण्टा तक लौरिया बेतिया मुख्य सड़क एनएच 727 को जाम कर उचित करवाई की मांग करते रहे। इधर घटना की सुचना मिलते ही एक सौ बारह व लौरिया थाने के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, कमता कुमार,चंद्रशेखर प्रसाद सहित दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति नियंत्रण किया तथा अपने ही गस्ती गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्मेंट हास्पीटल बेतिया भेजवाया। वहीं इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन पन्द्रह बीस मिनट तक मुख्य सड़क को जाम किए थे। परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया गवर्मेंट हास्पीटल भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही अग्रतर कारवाई की जाएगी।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!