प्रभात इंडिया न्यूज/नवलपुर बथुवरिया (मोहन मिश्रा)
नवलपुर थाना परिसर में थाना ध्यक्ष अनुपम कुमार राय के अध्यक्षता में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि तथा लोगो के साथ बकरीद को लेकर शुक्रवार के शाम शांति समिति की बैठक किया गया थाना ध्यक्ष ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग चाहिए त्यौहार के नजरो से देखा जाय वही त्यौहार है माहौल बिगाड़ने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी साथ में आप सभी लोगो का सहयोग चाहिए किसी भी प्रकार के जुलूस या सभा के लिए प्रशासनिक अनुमति चाहिए तथा सभा या जुलूस मेंघातक हथियार का प्रायोग नही करना है जिसकी निगरानी के लिए पदाधिकारी विशेष तकनीक का प्रयोग करेंगे तथा सिविल में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी