प्रभात इंडिया न्यूज/नरकटियागंज (गुलाम साविर)
नरकटियागंज शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे अनुमंडल अस्पताल में अचानक ओपीडी साइड में सीढ़ी के पास इलेक्ट्रिक का बड़ा बोर्ड बिल्कुल खुला हुआ और जर्जर तार होने के कारण अचानक शर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग की लपट और धुएं को देख हल्ला मचा जिससे सैकड़ो की संख्या में पहुंचे मैरिज और अस्पताल में कार्यरत नर्स, कर्मी भागने लगे, जिससे वही आफत आफरी का माहौल बन गया। बहुत लोगों को यह भी नहीं पता था की अस्पताल के अंदर से लोग क्यों भाग रहे हैं सिर्फ लोग को भागते देखा खुद लोग भागना शुरू कर दिए। बाद में पता चला कि अस्पताल के भीतर शर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई है, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। अगर अस्पताल प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।