प्रभात इंडिया न्यूज /मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा बम नहर के समीप मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वही लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। घायल दोनो युवकों की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के दौनाहा गांव निवासी मुसाफिर मियां 19 वर्ष एवं आफताब मियां 18 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की दोनों युवक तमकुहवा से वापस अपने घर दौनाहा जा रहे थे।