112 पुलिस द्वारा मृतक को भेजवाया गया घर
प्रभात इंडिया न्यूज/मधुबनी अजय सिंह चंदेल
धनहा थाना क्षेत्र के बांसी चौक पर बस से इलाज कराने गोरखपुर जाने के दौरान एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान योगापट्टी थाना के गोला घाट डुमरी निवासी नगीना साह के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मी के सहयोग से मृतक का शव उसके गांव भेजा गया।घटना गुरुवार की दोपहर की है।
मृतक के पत्नी के अनुसार योगापट्टी थाना के गोला घाट डुमरी निवासी नगीना साह अपनी पत्नी रामावती देवी के साथ बस से गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में जा रहे थे। गोरखपुर जाने के दौरान अभी बांसी बाजार में पहुंचे थे की हृदय गति रुकने से नगीना साह की मौत हो गई । मृतक की पत्नी के द्वारा चालक को अपने पति की मौत की बात कही गई। जिसके बाद बस सवार चालक के द्वारा मृतक के शव को बांसी बाजार में उतार दिया गया। पति की मौत पर पत्नी के रोने बिलखने पर मौके पर दुकानदार पहुंच गए। दुकानदारों के द्वारा इसकी सूचना 112 पर किया गया। सूचना पर 112 के पुलिस कर्मी जयविक्रांत कुमार, व्यास यादव व महिला कांस्टेबल कुमारी मीनू मौके पर पहुंच गए। स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से पत्नी के साथ मृतक के शव को उसके गांव भेजवाया गया। मामले में डायल 112 के पुलिस कर्मी जय विक्रांत कुमार ने बताया कि बस सवार नगीना साह की मौत हो गई थीं। मृतक के शव को महिला के साथ भेजवा दिया गया है।