प्रभात इंडिया न्यूज /भितहा अजय गुप्ता
बकरीद पर्व के अवसर पर शांति व सौहार्द्र का माहौल कायम रखने के संकल्प के साथ भितहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। राकेश कुमार ने व सीओ मनोरजन शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि कोई भी त्योहार शांतिपूर्ण परिवेश में ही मनाया जाना चाहिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखे उसके साथ ही त्योहार मनाए।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि ऐसे तत्वों की गतिविधियों से संबंधित जानकारी जरूर शेयर करें। फौरन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सूचना व सूचक से संबंधित गोपनीयता की भी गारंटी रहेगी। बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा,समाजसेवी जावेद अख्तर , मुखिया प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता, मुखिया प्रदीप गुप्ता, पूर्व सरपंच राजेश ठाकुर समाजसेवी मनोज पाण्डेय, जनप्रतिनिधि एव समाजसेवी मौजूद रहे