भाई बहन रेफर, भैंस मरी।
प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया (प्रियतम कुमार)| अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चपेट में आने से भाई बहन घायल हो गए, वहीं एक गर्भवती भैंस भी गाड़ी के चपेट में आने से घटना स्थलबपर ही दम तोड़ दी। घटना कैथवलिया लौरिया मार्ग में स्थित दुबौलिया दलित बस्ती के पास मुख्य सड़क पर की है। इधर भाई बहन की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया है।
शुक्रवार के दिन कैथवलिया की ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से लौरिया की ओर आ रही थी। इधर लौरिया प्रखंड कार्यालय से बेलवा लखनपुर पंचायत के वार्ड 7 के सिकंदर महतो की पत्नी अपनी पुत्री उषा (15) और पुत्र रिंकू (5) का आधार कार्ड बनवा कर वापस घर लौट रही थी। इसी बीच पंचायत के दुबौलिया दलित बस्ती के पास स्कॉर्पियो ने दोनों भाई बहन को ठोकर मारते हुए एक बिजली के पोल में जा टकराया । गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह पोल में टकराते हुए पलट गई। इधर पोल में एक छः माह की गर्भवती भैंस बंधी थी। स्कॉर्पियो के चपेट में आने से भैंस की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटनास्थल के समीप ही पंचायत के मुखिया अनिल राम का घर होने के कारण पहुंचकर दोनों भाई बहन को अस्पताल ले गए। इधर स्थानीय पुलिस गाड़ी को जप्त कर थाना ले गई। इस बाबत इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही कारवाई होगी। पहला कार्य और प्रयास है कि दोनों भाई बहन का सही ढंग से इलाज । उसके बाद अगली कारवाई होगी।